बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह के नाम से शुरू जो बड़ा रहमान और रहीम हैं
अल्हम्दु लिल्लाही रब्बिल आलमीन
सभी तारीफें अल्लाह ही के लिए है जो सारे जहां का मालिक है।
अर-रहमान इर-रहीम
बड़ा ही रहमान और निहायत रहम वाला है।
मालिकि यौमिद-दीन
इंसाफ के दिन का मालिक है।
इय्या-का नअबुदु व इय्या-का नस्त’ईन
हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझ से ही मदद चाहते हैं।
इह्दिनास-सिरातल मुस्तकीम
हमें सीधा रास्ता दिखा।
सिरातल लज़ीना अन’अम्ता ‘अलैहिम
रास्ता उन लोगो का जिन पर तूने फ़ज़ल किया।
गैरिल मगदूबि ‘अलैहिम वलाद-दाल्लीन
न की उन लोगो का रास्ता जिन पर तेरा अज़ाब हुआ और न ही उनका जो रास्ते से भटक गए।